इटावा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत रोजगार मिलने में बाधा उत्पन्न होने से उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के ग्रामीण मजदूर पशोपेश में है। मनरेगा योजना के प्रभारी सूरज सिंह ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण फिलहाल मनरेगा योजना से जुड़े हुए मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। खामी दूर करने के बाद जल्द ही मनरेगा मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
यह भी देखें : भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूम धाम से संपन्न
उन्होने कहा कि मनरेगा के कार्य निर्धारण करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट कार्य नहीं कर रही है। दरअसल, संसदीय चुनाव समाप्त होने के बाद तकनीकी खामी से मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने आराेप लगाया कि मनरेगा मजदूरों को रोजगार न मिलना एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। अगर कुछ दिन और ऐसा रहा तो ग्रामीण मजदूर भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे।