Site icon Tejas khabar

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूम धाम से संपन्न

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूम धाम से संपन्न

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूम धाम से संपन्न

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को नगर में धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें बड़े संख्या में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। विभिन्न प्रांतो के लोक कलाकारों द्वारा नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। प्रतिवर्ष की जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति द्वारा परंपरागत रूप से निकलेजाने वाली भगवान जगन्नाथ, वलभद्रऔर सुभद्रा की झांकियां से सुसज्जित रथ ‌यात्रा रविवार को‌ नगर मे‌ बड़े धूमधाम से वैन्ड बाजों और झांकियो के साथ निकाली गई।

यह भी देखें : स्थानीय जिला अस्पताल से डॉक्टर का बैग लेकर चोर हुआ रफू चक्कर, पकड़ा गया

भगवान के रथ को अनेक महिला और पुरुष श्रद्धालु स्वयं खींच कर चल रहे थे। ‌रथ यात्रा में केरल उड़ीसा और महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया गया जगह-जगह भगवान की रथ यात्रा का पूजन और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रथ यात्रा में नगर के अनेक गणमान्य और श्रद्धालु लोग शामिल रहे। रथ यात्रा का समापन केला देवी मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

Exit mobile version