कई बार फोन करने के बाद पहुंची पुलिस चोर को ले गई कोतवाली
औरैया। स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में रविवार को पूर्वाह्न एक युवक अस्पताल में जख्म की पट्टी करने आया। पट्टी कराने के बाद इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर का बैग चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ा गया। इस आशय की जानकारी पुलिस को दी गई। काफी देर बाद चीता व कोतवाली पुलिस के जवान अस्पताल पहुंचे और चोर को अपने साथ कोतवाली ले गये। . स्थानीय 50 संख्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर रामप्रकाश राजपूत मौजूद थे, वह अपना बैग रेस्ट रूम नंबर 9 में रख दिए थे। जब श्री राजपूत एक अन्य मरीज को देख रहे थे |
यह भी देखें : हाथरस कांड में अपनी नाकामी छिपाना चाहती है यूपी सरकार: अखिलेश
उसी समय पैर में जख्म होने के कारण एक युवक कासिम 30 वर्ष पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला जमालशाह औरैया इमरजेंसी वार्ड में आ गया जिसकी पट्टी की गई। इसके बाद उपरोक्त युवक मौका देखकर रेस्ट रूम में घुस गया और वहां पर रखा डॉक्टर राम प्रकाश राजपूत का बैग चोरी कर ले गया। बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जब उक्त डाक्टर रेस्ट रूम की ओर गये तभी उन्होंने देखा कि उनका बैग गायब है। इस पर बैग की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। इस पर स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज खगाले, जिससे पता चला कि बैग ले जाने वाला युवक वही है जिसकी पट्टी की गई है। यह जानकर उपरोक्त युवक की तलाश शुरू कर दी गई। जिस पर वह जमालशाह के पास एक दुकान पर बैठा मिला।
यह भी देखें : कृष्ण जन्म की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर
जिस पर अस्पताल के कर्मचारियों ने जानकारी चाही तो युवक ने बता दिया कि उसने बैग हाईवे रोड स्थित बाबा होटल के समीप एक कबाड़ा की दुकान पर बेच दिया है। कर्मचारी उसे लेकर कबाड़ा की दुकान पर पहुंचे और बैग बरामद कर लिया। इसके बाद उपरोक्त चोर को अस्पताल ले आये। इसके बाद इस आशय की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद कंट्रोल रूम के एक 112 नंबर पर डायल करके जानकारी दी गई। इसके बाद चीता एवं कोतवाली पुलिस के जवान अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक स्मैकिया है। पुलिस उपरोक्त युवक को लेकर कोतवाली चली गई। समाचार लिखे जाने तक संबंधित द्वारा रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर नहीं दी जा सकी थी।