Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शिक्षाविद् श्रीगोविंद विश्नोई की पुण्य तिथि पर विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण

शिक्षाविद् श्रीगोविंद विश्नोई की पुण्य तिथि पर विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण

by Tejas Khabar
शिक्षाविद् श्रीगोविंद विश्नोई की पुण्य तिथि पर विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण

शांति हवन में शामिल हुए तमाम शिक्षाविद् समाजसेवी

औरैया। शहर के आवास विकास कालोनी स्थित श्रीगोविंद विश्नोई मेमोरियल तिलक एजूकेशन अकादमी में शिक्षाविद् श्रीगोविंद विश्नोई की 33 वीं पुण्यतिथि पर शांति हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता समेत तमाम गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सीसी रोड का लोकार्पण करते हुए विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने कहा कि कालोनी के लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अपनी विधायक निधि से सीसी रोड व नाली का निर्माण कराया। विशेष रूप से काली मंदिर रोड पर श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए उसका निर्माण भी कराया।

यह भी देखें : वीडियो वायरल होने पर पांच लोगों के विरुद्ध मुक़ददमा दर्ज

कहा कि उनके पूज्य पिताजी स्व. श्रीगोविंद विश्नोई ने शहर के तिलक इंटर कालेज, गोपाल इंटर कालेज, भारतीय विद्यालय समेत तिलक बाल विद्यालय की स्थापना में अपना काफी सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें औरैया की मिट्टी से काफी लगाव है और यहां के लोगों से आत्मीय जुड़ाव है। इसीलिए वह हमें यहां खींच लाता है। इससे पहले उन्होंने पुण्य तिथि पर स्व. श्रीगाेविंद विश्नोई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनकी याद में शांति हवन हुआ।

यह भी देखें : अपराध निरीक्षक के बेटे को मिला 25 लाख का पैकेज

इस अवसर पर तिलक एजूकेशन अकादमी के अध्यक्ष रामकुमार विश्नोई, प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट, अशोक चौबे, कुमोद मिश्रा, श्रीराम पुरवार, ओम प्रकाश मिश्रा, विवेक पोरवाल, डॉ.योगेश विश्नोई, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई, अमर विश्नोई, शिवम विश्नोई, आवास विकास जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. एसएस सिंह परिहार, देवेंद्र त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, अनुराग अग्रवाल, देवमुनि पोरवाल के अलावा भाजपा नेता रामजी बाजपेई, कृपालजी शुक्ला, लल्ला शर्मा, किशोर शर्मा, दुर्गेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग रहे।

You may also like

Leave a Comment