औरैया पुलिस जाँच करने के लिये मथुरा रवाना
बीते पाँच जुलाई को औरैया से लापता हुआ प्रोपर्टी डीलर अमित दुबे आज मथुरा जिले के रिफाइनरी क्षेत्र में बंधा हुआ मिला । अमित के दोनों हाँथ बंधे हुए थे तथा आँखों पर पट्टी बंधी हुई थी । अमित के लापता होने के बाद औरैया पुलिस अमित की लगातार तलाश कर रही थी । पुलिस ने अमित की जानकारी के लिये पोस्टर भी चस्पा करवाये थे । बता दे कि बीते 5 जुलाई को औरैया शहर के दिबियापुर रोड लखनपुर गेस्ट हाउस के पास एक कार लावारिस हालत में मिली थी । पुलिस ने जाँच में पाया था कि यह कार अमित दुबे की है ।
यह भी देखें… गैंगस्टर विकास दुबे को एक दिन पहले जय बाजपेई ने पहुंचाए थे कारतूस व नगदी, हुई गिरफ्तारी
गाँव पिलख कानपुर देहात निवासी अमित दुबे के परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट भी अज्ञात लोगों के खिलाफ औरैया कोतवाली में लिखवाई थी । कार में खून मिलने से उस समय अनहोनी की भी आशंका व्यक्त की गई थी । आज अमित दुबे ने बताया कि चार बदमाशों ने उसे लूट के बाद कार से ही उसका अपहरण कर लिया था आज उसे बदमाश इस हालत में यहाँ छोड़ गए है । फ़िलहाल मथुरा पुलिस ने अमित को मेडिकल के लिये अस्पताल भेज दिया है । उधर औरैया पुलिस की एक टीम भी एसपी सुनीति के निर्देश पर मथुरा रवाना हो गयी है । अमित दुबे अपहरण कांड के पूरे खुलासा के लिये औरैया पुलिस मथुरा पुलिस का भी सहयोग ले रही है ।