Home » LOCKDOWN 3.0: बिना पैसे घर जा सकेंगे प्रवासी मजदूर, नहीं लगेगा ट्रैन का किराया

LOCKDOWN 3.0: बिना पैसे घर जा सकेंगे प्रवासी मजदूर, नहीं लगेगा ट्रैन का किराया

by

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 4 मई से 17 मई तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इसे 3 जोनों में बांटा गया है, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन। ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी बहुत रियायतें दी जाएगी। सरकार ने इस लॉक डाउन के बीच कई अहम फैसले भी लिए है सरकार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लॉकडाउन के बीच पहली ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के लिए चलाई गई। इसी तरह अब अन्य राज्यों में भी जल्द ही स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। हालांकि ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का धयान रखना होगा।

ट्रेनों में सफर करने पर कोई किराया नहीं लगेगा

रेलवे ने कुछ अहम फ़ैसले लिए है। रेलवे के मुताबिक स्लीपर क्लास सुपरफास्ट का किराया 30 रुपये होगा। साथ ही भोजन और पानी के लिए प्रति यात्री 20 रुपये शुल्क होगा। हालांकि मजदूरों को इससे घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि उनके ये सभी खर्च राज्य सरकारें उठाएंगी। रेलवे के नियम के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। राज्य सरकार की ओर पंजीकृत और अनुमति प्राप्त लोगों को ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा। इसलिए किसी भी स्थिति में ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के लिए रेलवे स्टेशन न जाए। रेलवे किसी भी व्यक्ति या लोगों के समूह को टिकट जारी नहीं करेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News