- पुलिस ने शुरू की,दो लोग हिरासत में
औरैया। यूपी के औरैया जिले में औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर जमालीपुर निवासी विजय सिंह (55) पुत्र सोबरन सिंह का कुएं में शव पड़ा मिला। घटना स्थल से कुछ दूरी पर उसकी मोटर साइकिल खड़ी मिली। परिजनों ने गांव के एक युवक के खेत में करंट लगने से मौत होने के बाद घटना छिपाने की वजह से शव कुएं में फेंके जाने का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी।
यह भी देखें : सीआईएसफ भर्ती दौड़ में आए अभ्यर्थियों से मिली दवाइयां
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार दोपहर औरैया जाने की बात कह घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। देर रात परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।