Tejas khabar

डाक्टरों की लेट लतीफी से मरीज परेशान,सीएचसी अयाना में 10बजे ओपीडी में पहुंचे डाक्टर

डाक्टरों की लेट लतीफी से मरीज परेशान,सीएचसी अयाना में 10बजे ओपीडी में पहुंचे डाक्टर

डाक्टरों की लेट लतीफी से मरीज परेशान,सीएचसी अयाना में 10बजे ओपीडी में पहुंचे डाक्टर

(औरैया) अयाना। सीएमओ के समय से ओपीडी में पहुंचने के सख्त निर्देश के बाद भी सीएचसी के डाक्टरों की लापरवाही जारी है। सुबह आठ बजे की ओपीडी में 10 बजे डाक्टर के पहुंचने की वजह से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं कुछ मरीज डाक्टरों के समय से न आने की वजह से निजी अस्पताल का रुख कर लेते हैं। प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का दावा कर रही है। डॉक्टरों की मनमर्जी के आगे यह दावा फीका नजर आता है। सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव के सख्त निर्देश के बाद भी सीएचसी अयाना में स्वास्थ्य कर्मी समय से आसपास नहीं पहुंच रहे।

 यह भी देखें: आपसी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में 7 अभियुक्त गिरफ्तार”

मंगलवार को सीएचसी अयाना में 10 बजे तक डा. संजीव, एलटी राकेश ओपीडी में नहीं पहुंचे, लैब समेत कई कमरों में ताला लटका मिला।फार्मासिस्ट राहुल व प्रीति दबाई काउंटर पर बैठे मिले।रहटौली निवासी रामप्रकाश ने बताया कि वह सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर अपनी खून की जांच कराने के लिए आए थे। लैब में ताला लटका है। एलटी के आने के बाद जांच करने की बात कही गई है। श्याम मनोहर सिंह ने बताया कि वह सुबह नौ बजे अस्पताल में अपने कमर दर्द के लिए दबाइयाँ लेने आये थे।लेकिन ओपीडी में डॉक्टर न होने की वजह से इंतजार करना पड़ रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील शर्मा ने बताया कि डॉक्टर व स्टाफ से लेट आने को लेकर स्पस्टीकरण मांगा गया है।

 यह भी देखें: रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू

Exit mobile version