इटावा घोषित हुए सीबीएसई के कक्षा 10 एवं 12वीं के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने बच्चों को समझाया कि परसेंटेज कभी भी आपके ज्ञान का परिचायक नहीं होता। अतः आप कितने ज्ञानवान हैं इसका आत्मविश्वास बनाए रखें और अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर उसे प्राप्त कर लेने तक अनवरत समर्पित प्रयास करते रहे । इस अवसर पर उन्होंने कक्षा कक्षा 10 से अंशिका दिवाकर एवं शिखा को सम्मानित किया तथा कक्षा 12 से भूमि जैन अभिषेक कुमार एवं जानवी सहित अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया सभी छात्र छात्राओं ने अपने भविष्य के सपनो के बारे में बातें बताएं एवं प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।
यह भी देखें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे धसकी मिट्टी: नाले के ऊपर रखे पत्थर गिरे
यह भी देखें: भारतीय मजदूर संगठन के 68 वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ आयोजन