Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर जनपद में मेंटल हेल्थ रिव्यू बोर्ड गठित

जनपद में मेंटल हेल्थ रिव्यू बोर्ड गठित

by

कानपुर: मानसिक स्वास्थ्य देख रेख अधिनियम 2017 के अंतर्गत माननीय जनपद न्यायधीश की अध्यक्षता में पुनर्विलोकन बोर्ड (मेन्टल हेल्थ रिव्यू बोर्ड ) का गठन जनपद कानपुर नगर में किया गया है। माननीय जनपद न्यायधीश इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं। डॉ अनिल कुमार मिश्रा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर इस बोर्ड के संयोजक सदस्य हैं। अन्य सदस्यों में उपजिलाधिकारी (सदर ) कानपुर नगर , मनोचिकित्सक डॉ विपुल सिंह , जिला पुरुष अस्पताल उरसला के मेडिसिन विधा चिकित्सक, डॉ मनीष कुमार सिंह , स्वराज वृद्धा आश्रम (गडरियन पुरवा सेक्टर 18, कानपुर नगर ) और शिफ़ा केयर सेंटर , नशा मुक्ति केंद्र, प्लॉट नंबर 94 रतनलाल नगर, कानपुर नगर शामिल हैं।

यह भी देखें…चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर मेंटल हेल्थ रिव्यू इस बोर्ड के पास मानसिक स्वास्थ्य इलाज में किसी प्रकार की कमी से संबंधित शिकायतों का निपटारा करने का अधिकार होगा। मानसिक स्वास्थ्य देख रेख अधिनियम 2017 के अंतर्गत मानसिक रूप से कमजोर बेसहारा लोगों के लिए भी शेल्टर एकेमोडेशन बनाने के प्रावधान हैं, ताकि बेसहारा मानसिक रोगियों को रहने का ठिकाना मिल सके। यहां पर मानसिक रोग से ठीक हो चुके लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें पुनर्वासित भी किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment