Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया एससी एसटी एक्ट में संशोधन दुरुपयोग को रोकने के लिए राष्ट्रपति भेजा ज्ञापन

एससी एसटी एक्ट में संशोधन दुरुपयोग को रोकने के लिए राष्ट्रपति भेजा ज्ञापन

by
एससी एसटी एक्ट में संशोधन दुरुपयोग को रोकने के लिए राष्ट्रपति भेजा ज्ञापन

एससी एसटी एक्ट में संशोधन दुरुपयोग को रोकने के लिए राष्ट्रपति भेजा ज्ञापन एससी एसटी एक्ट में संशोधन दुरुपयोग को रोकने के लिए राष्ट्रपति भेजा ज्ञापन

  • श्रद्धा वाकर मामले को लेकर भी प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा गया
  • कड़ा कानून बनाये जाने की मांग की गई

दिबियापुर.एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग को लेकर हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में आज 19 नवम्बर 2022 दिन शनिवार को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को संबोधित 51 वां ज्ञापन अपर जिलाधिकारी औरैया न्यायिक अबदुल्ला वासित को सौंपा गया इसके साथ ही थाना औरैया में भानु प्रकाश द्वारा भी अपने ऊपर लिखे गए फर्जीएससी एसटी एक्ट मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से कराने की लिए महामहिम को ज्ञापन सौंपे गये समिति के संयोजक महेश पांडे ने बताया कि अगला ज्ञापन 19 दिसम्बर 2022 को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता रहेगा महेश पांडे ने यह भी कहा कि जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे लिखाए गये हैं पीड़ित सभी लोग मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं ज्ञापन देने वालों में राम नाथ त्रिपाठी श्याम बाबू शर्मा अश्वनी दुबे राम रतन पाल मिलन चौबे आशू त्रिवेदी भानु प्रकाश अनूप कुमार अर्पित दीक्षित संजय तिवारी शिव शरण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

यह भी देखें: जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय तैय्यापुर का किया निरीक्षण, साफ सफाई ठीक न होने पर जताई नाराजगी

वही दूसरी और देश में श्रद्धा वाकर जैसी कई बहिन बेटियां वालिग होने पर माता- पिता व अभिभावक की इच्छा के विपरीत स्वच्छन्द आचरण के अधिकार का दुरूपयोग करके जो गलत रास्ता चुनती हैं तथा बाद में नारकीय जीवन जीने को विवश होती हैं और किसी- किसी की निर्मम हत्या भी कर दी जाती है इन भटकी हुईं बहिन- बेटियों के सम्मानित जीवन जीने व जीवन की सुरक्षा की सुनिश्चित व्यवस्था के लिए सख्त कानून बनाये जाने की मांग को लेकर मा0-प्रधानमंत्री भारत को संबोधित एक, ज्ञापन भी दिया गया जिसमे ऐसा कानून जिसके द्वारा किसी का सम्मान और जीवन असुरक्षित हो जाए ऐसे कानून के उत्तरदायित्व से कोई भी सरकार अपने आप को अलग नहीं कर सकती सरकार को भटकी हुई बहन बेटियों को सम्मानित जीवन जीने देने एवं उनके जीवन की सुरक्षा की गारंटी बाला सख्त कानून बनाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment