Site icon Tejas khabar

भाजपा के तीनो विधानसभा के सभी मंडलो में बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई संपन्न

भाजपा के तीनो विधानसभा के सभी मंडलो में बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई संपन्न

भाजपा के तीनो विधानसभा के सभी मंडलो में बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई संपन्न

औरैया। शुक्रवार को जिले के तीनो विधानसभा के सभी मंडलों में बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसके तहत मुरादगंज मंडल में जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, अजीतमल मंडल में औरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया, दिबियापुर मंडल में पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, बल्लापुर मंडल में जिला महामंत्री कौशल राजपूत, एरवाकटरा मंडल में बिधूना विधानसभा प्रभारी मलखान सिंह, सहार मंडल में जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर , फफूंद मंडल में जिला महामंत्री कुलदीप दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए एक महीना रह गया है |

यह भी देखें : मोदी-3.0 के लिए चौतरफा चुनावी तैयारियों में जुटा भगवा खेमा

अभी से बूथ एवं सेक्टर अध्यक्ष तन मन से जुट जाए तथा 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयंती एवं टिफिन बैठक संपन्न कराई जाए एवं पन्ना प्रमुखो की बैठक कराई जाए एवं घर-घर संपर्क किया जाए तथा 17 अप्रैल रामनवमी को घर-घर राम भजन कीर्तन किये जाए जीते एवं हारे प्रधानों से संपर्क किया जाए तथा आगे कहा की अवकी बार मोदी सरकार 400 पार को लेकर कार्य किया जाए।

Exit mobile version