Site icon Tejas khabar

मोदी-3.0 के लिए चौतरफा चुनावी तैयारियों में जुटा भगवा खेमा

मोदी-3.0 के लिए चौतरफा चुनावी तैयारियों में जुटा भगवा खेमा

मोदी-3.0 के लिए चौतरफा चुनावी तैयारियों में जुटा भगवा खेमा

औरैया। भारतीय जनता पार्टी चुनावी माहौल बनाने के लिए नुक्कड़ सभाओं का आयोजन शुक्रवार (आज ) से 19 अप्रैल तक जिले के तीनों विधानसभाओं के 210 सेक्टरो में होगी। इन नुक्कड़ सभाओं के लिए वरिष्ठ नेताओं ,पदाधिकारियों को लगाया गया है। नेताओं,पदाधिकारियों
को सभाओं में बोलने के लिए मुद्दे भी पार्टी की ओर से बताए जा रहे हैं। भाजपा ने मोदी 3.0 के लिए चौतरफा चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। गांव, गली, मोहल्ले, चौपालों पर माहौल बनाने को इस बार पार्टी ने नुक्कड़ सभाएं कराने का फैसला किया है। यह सभाएं जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में कराई जाएंगी। यह 40-50 से लेकर 150- 200 लोगों के बीच की जाएंगी। इन नुक्कड़ सभाओं के जरिए पार्टी का लक्ष्य छोटे-छोटे समूहों को साधना है। उनके बीच मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी। राम मंदिर के निर्माण को संकल्प की सिद्धि के रूप में बताया जाएगा।

यह भी देखें : हरदोई में कार की टक्कर से तीन मरे

इसके अलावा स्थानीय और इलाकाई मुद्दों को भी उभारा जाएगा। नुक्कड़ सभाओं में पार्टी की ओर से प्रदेश, क्षेत्र और जिलों के पदाधिकारियों के अलावा विधायक, , जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत के चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य आदि की ड्यूटी लगाई गई है। यह लोग छोटे-छोटे समूहों में लोगों से संवाद करेंगे। इन वक्ताओं को कौन से मुद्दे उठाने हैं, यह पार्टी की ओर से बताया गया। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में नुक्कड़ सभा की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष एवं औरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया,भाजपा जिला महामंत्री एवम नुक्कड़ सभा के जिला संयोजक धीरेंद्र सिंह गौर मुख्य वक्ता रहे।

यह भी देखें : कुछ अधिकारी भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं: शिवपाल

इस अवसर पर नुक्कड़ सभा की कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,चंद्र कांति मिश्रा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ग्रीस तिवारी,विवेक पाठक,जिला पंचायत सदस्य वासुदेव सिंह प्रजापति, अनंग पाल सिंह तोमर,गोपी चरण वर्मा,राहुल गुप्ता,दीक्षांत गुप्ता, सौरभ राजपूत, नमामि गंगे के जिला संयोजक सोनू सोनी आदि रहे।

Exit mobile version