Tejas khabar

इटावा में एसएसपी से मिलकर व्यापारियों ने जैन ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग उठाई

इटावा में एसएसपी से मिलकर व्यापारियों ने जैन ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग उठाई

इटावा में एसएसपी से मिलकर व्यापारियों ने जैन ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग उठाई

इटावा जिले के कस्बा चकरनगर में सर्राफा व्यवसाई विपिन जैन की आभूषण की दुकान जैन ज्वेलर्स की दीवार व दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा तिजोरी अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपए की 28-29 जुलाई की रात लगभग डेढ़ करोड़ की चोरी की गई थी।एसएसपी से मिलकर व्यापारी नेताओं ने उक्त घटना के खुलासे की मांग की है। व्यापारी नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाए। व्यापार मंडल को पूरा भरोसा है कि इस घटना का पर्दाफाश होगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन ,जिला मंत्री इकरार अहमद, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य, चक्रेश जैन, दिनेश चंद जैन ,विपिन जैन, कैलाश चंद जैन संतोष कुमार वर्मा श्याम जी आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

यह भी देखें: ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं की हो रही है निशुल्क एचआईवी व सिलफिस जांच

Exit mobile version