Site icon Tejas khabar

बाइक व स्कूटी की टक्कर से मेडिकल कालेज की नर्स की मौत, दो बच्चे घायल

बाइक व स्कूटी की टक्कर से मेडिकल कालेज की नर्स की मौत, दो बच्चे घायल

बाइक व स्कूटी की टक्कर से मेडिकल कालेज की नर्स की मौत, दो बच्चे घायल

मायके से लौटते समय हादसा

औरैया । बेला में स्कूटी में गलत साइड से आ रही बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला व दो बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार कर महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : योगाभ्यासियो ने मां ब्रह्माणी देवी मन्दिर व हनुमान जी पिलुआ वाले मंदिर के किए दर्शन

मैनपुरी जनपद के ग्राम करहलनिवासी बेबी चक्रवर्ती (40) पत्नी रूपेश कुमार चक्रवर्ती तिर्वा मेडिकल कालेज में हेड नर्स के पद पर कार्यरत थीं। कुछ दिन पूर्व उनका स्थान्तरण उरई मेडिकल कालेज हुआ था। सोमवार को वो अपने मायके मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद में भाई के पुत्र का जन्मदिन मनाकर मंगलवार को अपने पुत्र अभिषेक सिंह व पुत्री युवांशी के साथ स्कूटी से उरई जा रही थीं। स्कूटी जैसे ही कस्वा बेला के तिर्वा रोड स्थित साथी अस्पताल के सामने पहुंची तभी सामने से गलत दिशा से आ रही बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार मां समेत दोनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी देखें : प्यार में मैं लड़का से लड़की बन गई: मुझसे ही पैसा लेकर उसने की दूसरी शादी

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कई बार 108 डायल किया, लेकिन संपर्क न हो पाने की वजह से तीनों घायलों को ईरिक्शा से सीएचसी बेला में भर्ती कराया।जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बच्चों को ढांढस बंधाया व परिजनों को सूचना दी। मृतक महिला के पति रूपेश कुमार सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अभी फरुखाबाद से उनका स्थानांतरण मणीपुर हो गया, वो वहीं तैनात हैं। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि बाइक का पता लगाया जा रहा है। शिकायती पत्र मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version