Site icon Tejas khabar

सुसाइड नोट लिखकर लापता हुई विवाहित ,अभी तक नही कुछ अता-पता

सुसाइड नोट लिखकर लापता हुई विवाहित ,अभी तक नही कुछ अता-पता

सुसाइड नोट लिखकर लापता हुई विवाहित ,अभी तक नही कुछ अता-पता

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में तेजी बाजार थाना क्षेत्र में मौत को गले लगाने की बात एक चिट्ठी में लिखकर लापता हुई विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के अनुसार जिले में जिले में तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कंधी कला गांव निवासी ओम प्रकाश उपाध्याय की विवाहिता पुत्री कंधी कला में ही रहती थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे घर पर ही एक चिट्ठी लिख कर छोड़ दी कि मैं मौत के गले लगा लूंगी। उसके बाद घर से निकल गई।

यह भी देखें : डॉ सर्वेश आर्य को भारत प्रेरणा मंच सम्मान

अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग खोजते खोजते कंधी पुल के पास पहुंचे तो वहां पर महिला की चप्पल दिखाई पड़ी। अनुमान लगाया गया कि महिला इसी पुल से नदी में कूदी होगी। परिजनों ने डायल 112 को भी सूचना दी। उसके बाद थानापुलिस बल मौके पर पहुंचा और दो घंटे तक नदी में तलाश की गई। इसके बावजूद भी उसका कहीं पता नहीं चला।

Exit mobile version