Tejas khabar

डॉ सर्वेश आर्य को भारत प्रेरणा मंच सम्मान

डॉ सर्वेश आर्य को भारत प्रेरणा मंच सम्मान

औरैया। शहर की संस्था भारत प्रेरणा मंच का पंचदिवसीय शहीद स्मृति समारोह का शुभारंभ बुधवार को फफूंद रोड स्थित उमा प्रेम सत्संग आश्रम में हुआ। उद्घाटन में बच्चों की देशभक्ति की प्रस्तुतियां तथा सैनिक के परिजनों व विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा कर रहे लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सबसे ऊपर हमें राष्ट्र रखना है, क्योंकि राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नही। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत्त कर्नल सुधीर सिंह राठौड़ ने कहा की राष्ट्र भक्ति स्वयं में जीने की परिभाषा है। राष्ट्र भक्ति कही प्रत्येक व्यक्ति के अंदर है। बस उसे जगाने की देरी है। इसके बाद डॉक्टर अरविंद कुशवाहा ने कहा की सैनिक राष्ट्र के लिए सब कुछ दान कर देता है उस पर प्रश्न चिन्ह लगाना बिल्कुल व्यर्थ है। इसके बाद मेजर योगेंद्र कुमार कटिहार ने कहा की मैंने राष्ट्र को कुछ नहीं दिया। राष्ट्र का मुझ पर अभी बहुत कर्ज है, जो मैं कई बार जन्म लेकर चुकाता रहूंगा। आचार्य मनोज अवस्थी ने बलिदान का वास्तविक अर्थ राजा बलि के देह दान से जोड़कर बताया।

यह भी देखें : राशन कोटेदार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों का करेंगे सहयोग – एसडीएम बिधूना

समाज सेवी शाहआलम हल्दीघाटी मिटटी लेकर उपरोक आयोजन मे आये। कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगों ने हल्दीघाटी की मिटटी का तिलक कर महा राणा प्रताप की राष्ट्र भक्ति की नमन किया। कार्यक्रम में समाजसेवियों का सम्मान हुआ। डॉ सर्वेश आर्य को भारत प्रेरणा मंच सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी आनंद कुशवाहा को शहीद स्मृति सम्मान, अजय प्रताप सिंह सिकरवार को अमर शहीद गेंदालाल दीक्षित स्मृति सम्मान, आदिल खान को भारत वीर मुकुंदी लाल स्मृति सम्मान, डॉ एसएस परिहार को अमर शहीद रामप्रसाद पाठक स्मृति सम्मान, राहुल इंकलाब को देवकली के शहीद स्मृति सम्मान , अनिल दीक्षित को बीझलपुर के वीर स्मृति सम्मान, संजीव पोरवाल को शेरगढ़ के वीर स्मृति सम्मान, अरुण त्रिपाठी को महामाई हरचंदपुर के वीर स्मृति सम्मान, लक्ष्मी गुप्ता को अमर शहीद मुरादअली मेवाती स्मृति सम्मान

यह भी देखें : आजादी के अमृत काल महोत्सव में विद्याथियों ने लिया पंचप्रण

कैलाश त्रिपाठी को श्री रूप नारायण शुक्ला रुपेश स्मृति सम्मान, प्रदीप दुबे को श्री रामकुमार अवस्थी स्मृति सम्मान , कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर को श्री रामस्वरूप अग्निहोत्री स्मृति सम्मान, मनोज चौरसिया को श्री आनंद दुबे एडवोकेट सम्मान, मोहित सिंह सिकरवार को श्री महाराम पांडे स्मृति सम्मान, राधाकांत पांडे को आचार्य प्रेम नारायण अवस्थी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ गोविंद द्विवेदी ने देश भक्ति के मुक्तक पढ़कर माहौल को देशभक्त में बदल दिया। आयोजक भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्रीने बताया कि यह पिछले कई वर्षों से लगातार कार्यक्रम 9 अगस्त से पांच दिवसीय होता आ रहा है। इस बार भी इस तरीके से कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम का संचालन अजय शुक्ला अंजाम ने किया। कार्यक्रम में राहुल दुबे, अर्पित द्विवेदी, बाबा आशीष चौबे, अभिषेक तिवारी, निर्मल पांडे, गोपाल पांडे, कुँवर सिह चौहान, कृष्ण विहारी निषाद, कैप्टन नरेन्द्र सिंह सेगर, कैप्टन वृम्हदत्त यादव व विशाल दुबे आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version