अयाना। थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी बृजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके बेटे विकास की शादी छह जून 2023 को फफूंद थाना क्षेत्र के भौनकपुर निवासी श्यामबाबू की बेटी दीक्षा के साथ हुई थी। एक अप्रैल की रात को बहू बिना बताए चली गयी। वह अपने साथ घर में रखा डेढ़ लाख रुपये का जेवर व 30 हजार रुपये की नकदी भी अपने साथ ले गयी।
यह भी देखें : बिजली के तार से निकली चिनगारी से एक बीघा गेंहू की फसल जली
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की। इधर बुधवार सुबह महिला अपने पिता के साथ थाने पहुंच गई। काफी देर हुई गहमागहमी के बाद महिला ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि महिला थाने आयी थी। पिता के साथ जाने की मांग पर उसे पिता को सौंप दिया गया है।