- पति सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला उम्मेद गांव में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई मृतका के पिता ने पति सहित चार के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला उम्मीद निवासी संजय कुमार की पत्नी राधा उम्र 23 बर्ष पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी ग्रामीणों ने बताया कि उसका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा था जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई अस्पताल की कागजी कार्यवाही के बाद शनिवार रात के समय मृतका का शव उसके पति को सौंप दिया उसके बाद पति शव लेकर आपने गांव आया।
यह भी देखें: आयुष्मान’ वृतचित्र एचआईवी पॉजिटिव किशोरों की कहानी
सूचना पाकर मृतका के पिता मौहर सिंह निवासी किशुनपुर थाना दिवियापुर ने अपनी पुत्री के पति संजय कुमार, ससुर सीताराम, सास पुष्पा देवी, ननंद प्रियंका के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा करते हुए पुलिस को बताया कि मैंने अपनी पुत्री की शादी दिसंबर 2020 को संजय के साथ की थी तभी से बाइक की मांग को लेकर आए दिन मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे मेरी पुत्री गर्भवती होने के बाद भी उससे खेतों पर काम करते थे इसके चलते उसकी हालत गंभीर होती चली गई और उसका सही इलाज न कराने पर उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।