Home » राष्ट्रपति सहित , कई दिग्गजों ने जन्माष्टमी की दी बधाई

राष्ट्रपति सहित , कई दिग्गजों ने जन्माष्टमी की दी बधाई

by
राष्ट्रपति सहित , कई दिग्गजों ने जन्माष्टमी की दी बधाई
राष्ट्रपति सहित , कई दिग्गजों ने जन्माष्टमी की दी बधाई

नीतीश कुमार ने कहा कर्मयोग भगवान श्रीकृष्ण का अनुपम योग

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जन्माष्टमी की पर देश के नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि यह त्योहार लोगों को ‘‘नीतिपरायणता, सच्चाई और प्रतिफल से अधिक कर्तव्य’’ के शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा।

यह भी देखें : धर्म निरपेक्षता और संविधान तब तक जब तक हिन्दू है बहुसंख्यक – डिप्टी सीएम नितिन पटेल

कोविंद ने कहा, ‘‘जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं के प्रति स्वयं को समर्पित करने का त्योहार है।यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के संदेश को प्रसारित करने का भी एक अवसर है, जिसमें नीतिपरायणता, सच्चाई और प्रतिफल से अधिक कर्तव्य पर बल दिया गया है। यह त्योहार हमें इन सभी शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करे।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, ‘‘जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति और परम्परा में पर्व-त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा है कि प्रतिवर्ष भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के त्योहार के रूप में बड़ धूमधाम से पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार लोग मनाते हैं।

यह भी देखें : जानिए राष्ट्रपति ने आपके काम के कौन -कौन से महत्वपूर्ण अधिनियमों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके कर्मयोग के उपदेश को लोग आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं तथा अपने सुख, समृद्धि एवं सफलता की कामना करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पर्व प्रदेश में सामाजिक समरसता, प्रेम और उत्साह के वातावरण को और मजबूत करेगा तथा बिहार सुखी, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनेगा। कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर ही पूजा-अर्चना करें, आप सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और विभिन्न दलों के नेताओं ने कृष्ण जन्माष्टमी पर राज्य के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
पुरोहित ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के हर्षोल्लास और पावन अवसर पर मैं तमिलनाडु के लोगों को बुधाई और अपनी शुभकमनाएं देता हूं। यह त्योहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पुरोहित ने कहा कि भगवान कृष्ण ने ‘भगवत गीता’ में कहा है कि अपने कर्तव्यों को फल की चिंता किए बिना करो जो पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।उन्होंने कहा, ‘‘इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि भगवान कृष्ण की सभी युगों में प्रासंगिक और सार्वभौमिक शिक्षा का अनुपालन हम अपने समाज की बेहतरी के लिए करें। यह त्योहार हमारे राज्य में शांति, सौहार्द, संपन्नता और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।

यह भी देखें : एनडीए में महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन दिन पहले कही थी बड़ी बात

अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, पार्टी समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने भी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकमानाएं दीं। दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रेम और शांति बनी रहे।
अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News