- पत्नी की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन पर हत्या की रिपोर्ट
- रविवार को संदिग्ध हालातों में सड़क किनारे पड़ा मिला था शव
अयाना। संदिग्ध हालातों में सड़क किनारे पड़े मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट आने से मौत होने की पुष्टि हुई। मामले में पत्नी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर एक नामजद समेत तीन लोगों पर हत्या कर शव फेंकने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रविवार देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद राजमिस्त्री मनोज दोहरे निवासी अयाना का शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। पत्नी प्रीति, पिता करन सिंह, मां राजेश्वरी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस तैनात रही।
यह भी देखें : कॉन्स्टेबल को छुट्टी ना मिलने पर उसकी सिपाही पत्नी और नवजात की मौत पर एसपी ने दिये जांच के आदेश
सोमवार दोपहर को पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने गांव में ही शव का अंतिम संस्कार किया। बता दें कि रविवार सुबह भासौन मार्ग पर गेहूं की फसल की कटाई करने गईं महिलाओं ने बाइक समेत उसके शव को सड़क किनारे खड्ड में पड़ा देखा था। पत्नी प्रीति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सिताब का अड्डा निवासी शिवपूजन के साथ पति का लेनदेन था। शनिवार शाम सात बजे शिवपूजन व उसके दो अज्ञात साथी पति को घर से ले गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसके घर जानकारी की तो उसने पति के वहां न होने की जानकारी दी।
यह भी देखें : व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने भरी हुंकार जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडल वो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
सुबह पति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। आरोप लगाया कि शिवपूजन व उसके साथियों ने पति की हत्या कर हादसे का रूप देने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।