औरैया। रविवार को शहर के पोरवाल धर्मशाला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई तथा व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर भी व्यापारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। .जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी को यदि कोई समस्या आती है वह संगठन को जरुर बताएं जिससे कि उसकी समस्या का समाधान हो सके आगे कहां कि यह व्यापारिक संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी का पिछलग्गू नहीं है। व्यापारी स्वतंत्र होकर मतदान करें।
यह भी देखें : एक साल की बच्ची की नाली में गिरकर मौत
व्यापारी रानू अवस्थी ने कहा कि व्यापारी समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा जो व्यापारी हितों का समर्थन करते है। इस दौरान रानू अवस्थी, रितेश गुप्ता, मयंक शुक्ला, स्वतंत्र अग्रवाल, मोहम्मद खुर्रम ताज, रामकुमार बिश्नोई, अमर बिश्नोई, माधव तिवारी, मनीष गुप्ता, संदीप शुक्ला, मंजुल पांडे, अमित गुप्ता, रानू पांडेय, दीपक पुरवार, देवेंद्र सिंह, कपिल तिवारी, रवि शंकर शुक्ला, राम जी वर्मा, आशीष मिश्रा, हीरा वर्मा, अरुण कुमार अग्रवाल, संजय वर्मा, कमल सिंह, सहित लगभग दो सौ व्यापारी मौजूद रहे। संचालन अमर बिश्नोई ने किया।