- जनपद में खुशी का माहौल
- फोटो परिचय। खुशी में मिठाई खिलाते परिजन
दिबियापुर।राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है जिसमें उत्तर प्रदेश से 2 शिक्षक नामित हुए हैं जिनमें से एक हैं औरैया से शिक्षक मनीष कुमार । जिनको अभी हाल ही में औरैया रत्न अवार्ड भी दिया गया है ।
मनीष कुमार को वर्ष 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार भी मिल चुका है । उनके द्वारा विद्यालय में किए गए आमूलचल परिवर्तन के साथ-साथ देशभर के 18 राज्यों में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन के अतिरिक्त अनेकों मुहिम चलाईं । जिन से न केवल जनपद औरैया की बच्चों और शिक्षकों को उनका लाभ मिला बल्कि प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक लाभान्वित हुए ।
यह भी देखें : योजनाओं के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निस्तारण – डीएम
कुछ मुहिम निम्न हैं – यंग चेंजमेकर्स . बाल अचीवर
जिला अध्यापक पुरस्कार स्पार्क (साइंस पार्क) पूर्वजों की याद में पौधरोपण अलाइव क्लास. क्विक क्विज सीरीज वेबीनार साइंस बिहाइंड मिरेकल शोज स्ट्रीट क्लालघु फिल्मों से दीर्घ संदेश ग्रीन बैंक शामिल है
मनीष कुमार को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार मिलने पर जनपद भर में खुशी और उत्साह का माहौल है । सभी ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं ।
यह भी देखें : औरैया में चोरों से एलसीडी,सीपीयू बरामद