तेजस ख़बर

नागपुर में मनीष कुमार, विज्ञान संचारक सम्मान से किए गए सम्मानित

नागपुर में मनीष कुमार, विज्ञान संचारक सम्मान से किए गए सम्मानित

नागपुर में मनीष कुमार, विज्ञान संचारक सम्मान से किए गए सम्मानित

दिबियापुर । एसोसिएशन ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिग इन बेसिक साइंस एजुकेशन,महानगर पालिका नागपुर तथा विज्ञान प्रसार नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अपूर्व विज्ञान मेला नागपुर के रजत जयंती वर्ष में में पिछले 25 वर्षों से विज्ञान को लोकप्रिय बनाने हेतु देशभर के 14 राज्यो के 30 विज्ञान संचारकों का सम्मान किया गया। इसमे औरैया उत्तर प्रदेश से मनीष कुमार – राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक का पिछले एक दशक में विज्ञान शिक्षण को रोचक बनाने में किए गए नवाचारी प्रयास के लिए सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में डॉ नकुल पाराशर निदेशक विज्ञान प्रसार भारत सरकार,डॉ अमित बनर्जी

यह भी देखें: ब्राह्मण समाज की बैठक में एकजुटता पर दिया गया जोर

चांसलर एस ओ ए यूनिवर्सिटी भारत सरकार, सुरेश अग्रवाल ने मनीष कुमार को उनकी सतत विज्ञान सेवाओ के लिए सम्मान किया। मनीष कुमार वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज सहार में विज्ञान शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं । अस्वस्थ होने के कारण मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गणकरी सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग न कर सके परन्तु उन्होंने ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित कर सभी विज्ञान संचारकों को बधाई दी ।

Exit mobile version