कंचौसी(।औरैया)। कंचौसी कस्बे के ब्रजकुंज गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोर्चा के संरक्षक श्रीकांत पाठक ने भगवान परशुराम व पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है जिन्होंने सर्व समाज को नई दिशा दी। पूरे प्रदेश में जनपद स्तर से लेकर समाज को जोड़ने व एकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश पांडेय ने कहा हमें एकजुट होकर समाज में फैली बुराइयों को दूर कर स्वच्छ, सुरक्षित, सुंदर
यह भी देखें: तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समय से निष्पक्षता पूर्ण हो __ एडीएम
वातावरण स्थापित करना होगा। संचालन कर रहे रामजी मिश्रा ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों का दायित्व बनता है कि वह आने वाली पीढ़ी का सही दिशा में मार्गदर्शन कर समाज को एक अच्छा वातावरण प्रदान करें।इस मौके पर राघव मिश्रा, राजकुमार दुबे,कमलेश पांडेय ,अवधेश पांडेय, शिवकांत दुबे, अनिरुद्ध दुबे,नंदकिशोर शर्मा,दिनेश तिवारी, ओम जी पांडेय ,शिवम पांडेय, आलोक दुबे,भूरा तिवारी सहित सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे।