Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

by
किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

  • औरैया के विकास भवन सभागार ककोर में कार्यवाहक मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन

औरैया। बुधवार को जिला मुख्यालय ककोर के विकास भवन सभागार में कार्यवाहक मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने कृषकों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने एवं कृषि वैज्ञानिक द्वारा बतायी गयी तकनीकी जानकारियों को अमल में लाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कृषकों को आश्वासन दिया कि सभी अधिकारी किसानों की सहायता के लिये पूरी तरह से तत्पर है। कार्यवाहक मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न संचालित योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों तक पहुँचाये।

यह भी देखें : इनिंग्स स्टार्स की टीम 20 रन से जीती फाइनल मैच

उन्होने समस्त सम्बन्धित विभागों के जनपदीय अधिकारियों को किसान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने एवं कृषकों द्वारा उठाई गयी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एक सप्ताह में निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। कृषि विज्ञान केन्द्र परवाहा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अनन्त कुमार ने खरीफ फसलों के प्रबन्धन की समसामयिक तकनीकी जानकारी दी एवं कृषकों को खरपतवार के नियंत्रण हेतु आवश्यक जानकारी से विस्तृत रूप से अवगत कराया । उन्होने कृषकों को बताया कि खरपतवार एवं कीटनाशक दवाओं का उचित मात्रा में प्रयोग करें, अधिक मात्रा में प्रयोग करने से उत्पादन में कमी आयेगी। कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाओं का प्रयोग करते समय खेत में नमी का होना अत्यन्त आवश्यक है।

डा० अशोक तिवारी उप कृषि निदेशक ने कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं कृषि यंत्रीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कृषकों को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया। शैलेन्द्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, के०सी०सी० एवं प्राकृतिक खेती इत्यादि के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया।

यह भी देखें : बिजली कटौती से परेशान दिबियापुर वासी पहुंचे एडीएम के द्वार

किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गयी तकनीकि समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया तथा आश्वस्त किया कि अन्य विभागों की समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निराकरण कराया जायेगा। किसान दिवस में डा० अशोक तिवारी उप कृषि निदेशक, देवेन्द्र सिंह अग्रणी जिला प्रबन्धक, राकेश कुमार अधिशाषी अभियन्ता नलकूप ,शैलेन्द्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी, डा० अनन्त कुमार कृषि वैज्ञानिक, हिमाशुं रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरया एवं उदयवीर सिंह मत्स्य विभाग इत्यादि अधिकारी / कर्मचारी एवं 41 कृषक उपस्थित रहे।

You may also like

1 comment

Leave a Comment