Tejas khabar

औरैया में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन विद्युत पोल से भिड़ी 5 बच्चे घायल

औरैया में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन विद्युत पोल से भिड़ी 5 बच्चे घायल

औरैया में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन विद्युत पोल से भिड़ी 5 बच्चे घायल

औरैया। जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमावता – सिकरोड़ी मार्ग पर भीखमनगर ( अररू की मड़ैया ) के पास बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक तेज रफ्तार ओमनी वैन बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे ओमनी सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। वही ओमनी वैन में बीयर की कैन मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त चालक नशे में रहा होगा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओमनी वैन का चालक गाड़ी को बहुत ही तेज चला रहा था।

यह भी देखें: औरैया में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन विद्युत पोल से भिड़ी 5 बच्चे घायल

बाबरपुर कस्वे से सटे गांव गिरधारीपुर स्थित नारायण पब्लिक स्कूल की ओमनी वैन बीहड़ी क्षेत्र से बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी भीखमनगर के पास तेज रफ्तार ओमनी बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे के वक्त ओमनी पंद्रह बच्चे मौजूद थे। जिसमें पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए है। हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम सृष्टि, मानवी, रेशू, प्रज्ञा, अंशुल बताया गया। अजीतमल पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वैन में चालक की सीट समीप एक बीयर की कैन मिली। प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक के नशे में होने की बात पता लगी है। जांच की जा रही है। हादसे में घायल हुए बच्चों के स्वजन को सूचना दी गई। नौनिहालों को पांडेय क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। किसी की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। मामूली चोटें आई हैं। पड़ताल के तहत यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो ने बताया कि वैन में 16 बच्चे बताए गए हैं। जबकि नियम के तहत 12 सवारी होनी चाहिए। यह वाहन निजी है। स्कूल से इसका कोई लेनादेना नहीं है। वाणिज्यिक तौर इसका संचालन किया जा रहा था। जुर्माना लगाया गया है। चालक फरार है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी देखें: गांवों को 18 घंटे बिजली का दावा, देश की 75 साल की उपलब्धियां गौरवपूर्ण

Exit mobile version