Tejas khabar

लव जिहाद का शिकार हुई मैनपुरी की युवती

लव जिहाद का शिकार हुई मैनपुरी की युवती

मैनपुरी | मामला थाना कुरावली के अशोकपुर सोनई गाँव का है, यहाँ की रहने बाली दलित समाज की युवती को संभल के रहने बाले राजमिस्त्री फुरकान खान ने अपनी जाति और धर्म छुपाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया, और अपने साथ ले जाकर उसके साथ शादी कर ली। जब युवती को पता चला कि युवक मुस्लिम है, अपनी जाति और धर्म छुपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी की है |

जब इस बात का युवती ने विरोध किया तो मुस्लिम युवक फुरकान खान आये दिन बेल्ट व अन्य तरह से युवती को मारपीट करके यातनाएं देने लगा, अत्याचार व यातनाओं से बेहद परेशान हो चुकी युवती घूमने के बहाने से अपने गाँव मैनपुरी के अशोकपुर सोनई आ गई, पूरी घटना अपने घर बालो को बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।

Exit mobile version