भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करने वाली युवती ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला मालिकाना कस्बा भदोही स्थित विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक लड़की नाजिया (18) पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी। मकान के सबसे ऊपरी तल पर बने कमरे में अंदर से कमरा बंद करके उसने फांसी लगा लिया ।
यह भी देखें : श्रीमद रामायण में मां सीता का किरदार निभाकर बहुत कुछ सीखने को मिला : प्राची बंसल
मृतका का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी पुलिस भदोही व प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।