Home » मैनपुरी यादवो को लुभाने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले राम मंदिर तो बन गया अब राधे-राधे का मुद्दा है

मैनपुरी यादवो को लुभाने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले राम मंदिर तो बन गया अब राधे-राधे का मुद्दा है

by
मैनपुरी यादवो को लुभाने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले राम मंदिर तो बन गया अब राधे-राधे का मुद्दा है

मैनपुरी । जनपद मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह के नामांकन के बाद हुई नामांकन सभा में प्रत्याशी को जिताने की अपील करने पहुंचे पहुंचने बाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने कार्यक्रम से बहुत ही लेट पहुंचे तब तक कार्यकर्ता भी उनकी राह देखते देखते थक चुके थे। देरी से पहुंचने के बाद उन्होंने मंत्री जयवीर सिंह के कार्यालय का उद्घाटन किया उसके बाद उन्होंने प्रत्याशी को जिताने की अपील कर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का बखान कर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। स्टेशन रोड आर्य समाज मंदिर के पास प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने प्रत्याशी को जताने की अपील की उसके बाद उन्होंने पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए कहा राम मंदिर तो बन गया अब राधे राधे का मुद्दा है। जिस तरीके से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना है इस तरह से भगवान कृष्ण का भी भव्य मंदिर बनने का आवाहन किया।

मोदी जी के नेतृत्व में देश में विदेश में बनी पहचान

आगे उन्होंने विपक्षी और विरोधियों को खेलते हुए कहा विरोधी दल सनातन धर्म को गालियां देते हैं। वह गालियां देते भी रहे लेकिन उसका कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। भाजपा सनातन संस्कृति के संरक्षण का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने न केवल अयोध्या में मंदिर बनवा दिया है बल्कि अरब में भी मंदिर बनवा दिया है।प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में देश में अलग पहचान बनाई है। वही मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योगी जी ने भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार दिलाई है।

भाजपा सरकार आने के बाद सब कुछ बदला

भगवान पर आस्था दिखाते हुए बोले जो लोग राम और कृष्णा को कपोल कल्पना बोलते थे आज वह चुप हो गए हैं। आज नाशा भी मान रहा है कि राम सेतुः और समुद्र में डूबी द्वारका के प्रमाण है। आगे रहते हुए कहा कि है आज यादव बंधुओ के बीच आए हैं जहां-जहां न्याय होता है वहां लोग यादवों की तरफ देखते रहते हैं लेकिन जब अन्याय हुआ है भगवान श्री कृष्ण ने उसका अंत किया है। आगे और उन्होंने सपा सरकार को बातों ही बातों में घेरते हुए कहा भाजपा सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में लूट फरेब और कानून व्यवस्था कराह रही थी लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सब कुछ बदल गया है।

आतंकवाद को दिया मुंहतोड़ जवाब

हालांकि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव लगातार प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ करते करने में जुटे रहे उन्होंने कहां पहले आतंकवाद पर लोग शांत बैठ जाते थे लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और घुसपैठ को ठिकाने लगाया है। पाकिस्तान के घर में घुसकर यह साबित कर दिया है कि भारत माता का शेर कभी भी जवाब हो सकता है।जबकि दूसरे कार्यकाल में धारा 370 हटाने का काम किया है। विरोधीऔर विपक्षी चाहे कुछ भी कहे लेकिन जनता सब जान चुकी है।

राजामहाराजाओं का चला गया जमाना

सीएम मोहन यादव ने परिवारवाद पर विपक्षियों को घेरते हुए कहा लोगों को जब कुर्सी मिल जाती है तो वह लोग पागल हो जाते हैं वह लोग समझने लगते हैं कि उनके परिवार के लोग हैं उस कुर्सी पर काबिज रहे। वह आता है तो पत्नी को मिल जाए और पत्नी से हटाए तो बेटे को मिल जाए।अपने परिवार में ही सारे पद पहले देना चाहते हैं।लेकिन अब दौर दूसरा है राजा महाराजाओं का दौर चला गया अब लोकतंत्र है और लोकतंत्र में भाजपा सभी को मौका दे रही है। भाजपा कीचड़ में कमल खिलाकर पता नहीं किसको प्रधानमंत्री और किसको मुख्यमंत्री बना दे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News