Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा लखनऊ ने कानपुर को हरा स्व. चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी पर किया कब्जा

लखनऊ ने कानपुर को हरा स्व. चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी पर किया कब्जा

by
लखनऊ ने कानपुर को  हरा स्व. चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी पर किया कब्जा
लखनऊ ने कानपुर को हरा स्व. चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी पर किया कब्जा

इटावा । इटावा इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम उरई में आयोजित चीफ जस्टिस स्व.जगदीश भल्ला मेमोरियल आल इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आज उरई स्टेडियम में लखनऊ और कानपुर के बीच मैच खेला गया।

यह भी देखें : आजादी का अमृत महोत्सव सुनाई गई आजादी के संघर्ष की गाथा

इस मैच में लखनऊ ने कानपुर को 20 रनों से पराजित किया।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
पहले खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।
जिसमे आयुष पांडेय ने सर्वाधिक 50 रन,शौर्य सिंह ने 37 रन तथा शुभांकर ने 19 रनों का योगदान दिया।
कानपुर की ओर से सतनाम सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट ,,सारिम,,आदर्श सिंह और रिषभ भाटिया ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी कानपुर की टीम 23.3 ओवरों में 130 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी और मैच 20 रनों से हार गई ।
जिसमे सतनाम सिंह ने सर्वाधिक 32 रन, मो सारिम ने 29 रन,,समन्वय दीक्षित ने 26 तथा रितिक शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया।

यह भी देखें : पर्यावरण संरक्षण में बच्चे जुटेंगे बड़ों को भी जुटाएंगे

लखनऊ की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मो हासिम ने 4 विकेट,यासिर ने 2 तथा शौर्य सिंह और मुबस्सीर ने 1-1 विकेट लिया।
मो हासिम को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
शौर्य सिंह को मैन ऑफ द सीरीज,,,समन्वय दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ तथा प्रिंस मौर्या को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरुष्कार ढिया गया
मैच में अंपायरिंग अश्वनी मंधानी एवं सतीश पांडेय ने की। स्कोरिंग सचिन पाटकर ने की।
,,मो हासिम को शानदार गेंदबाज़ी के लिए अपैक्स कमेटी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य श्याम बाबू ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपैक्स कमेटी के सदस्य श्याम बाबू सचिव विकास कुमार, अभिषेक शुक्ला (सदस्य अपैक्स कमेटी यू पी सी ए),, ,,पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह,,औरैया के कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह,अमरीश प्रताप सिंह(टिंकू), आनंद यादव (टँटी),आदि लोग मौजूद थे।

यह भी देखें : इंजी. हरिकिशोर तिवारी ने जिला अस्पताल में मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक से की मुलाकात

You may also like

Leave a Comment