Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश झांसी में गाजे बाजे के साथ निकली प्रभु श्रीराम की बारात

झांसी में गाजे बाजे के साथ निकली प्रभु श्रीराम की बारात

by
झांसी में गाजे बाजे के साथ निकली प्रभु श्रीराम की बारात
झांसी में गाजे बाजे के साथ निकली प्रभु श्रीराम की बारात

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात पूरी धूमधाम से श्रीराम जानकी मंदिर से निकाली गयी।

यहां मेंहदी बाग स्थित श्रीराम जानकीमंदिर से बारात उठायी गयी । बारात में शामिल हुए बड़ी संख्या में महानगर के श्रद्धालु बैंड बाजे और डीजे के साथ नाचते गाते निकले। बारात के मुख्य आर्कषण दूल्हे के रूप में सजे श्रीराम को विधिवत पूजा अर्चना के बाद महंत रामप्रियदास जी ने रथ पर विराजमान किया और उनके सेवक के रूप में महंत प्रेमनारायणदास रथ पर साथ हुए। हर्षोंल्लास के साथ बारात में शामिल हुए लोग नाचते गाते आतिया ताल, खंडेराव गेट, कोतवाली, सराफा बाजार, डाकघर और सिंधी तिराह आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर में पहुंचे।

यह भी देखें : खाजा का खजला नाम पड़ने की है रोचक कहानी

इसके बाद मंदिर में माता जानकी के साथ प्रभुश्रीराम का विवाह संपन्न कराया गया। श्रीराम का यह विवाहोत्सव हर साल की तरह इस साल भी तीन दिन तक मनाया जायेगा। मंदिर परिसर में 08 दिसंबर को भगवान सीताराम के विवाह के विभिन्न कार्यक्रम होंगे । उत्तराधिकारी महंत प्रेम नारायण दास जी महाराज ने बताया कि सोमवार को शाम छह बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के लगन कार्यक्रम के साथ वैवाहिक परम्परा का शुभारंभ हो गया था, नौ दिसंबर को प्रसाद वितरण एवं संतो को भोजन प्रसादी कराई जाएगी।

यह भी देखें : अमृत महोत्सव की बाइक रैली को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, आशीष उपाध्याय,पंडित पीयूष रावत, अंचल अडजरिया,राजकुमार गोस्वामी,खिलान सिंह रघुवंशी,हेतराम रामायणी, पुजारी राम धनेश्वर लाल, विजय वल्लभ दास, चंद्रकांत यादव समेत हजारों भक्त बारात में उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment