तेजस ख़बर

इटावा सफारी पार्क में स्किन कैंसर की बीमारी से ग्रस्त शेर मनन की हुई मौत, जानिए क्यों कहते थे उसे सफारी पार्क का गॉडफादर

इटावा सफारी पार्क में स्किन कैंसर की बीमारी से ग्रस्त शेर मनन की हुई मौत

इटावा सफारी पार्क में स्किन कैंसर की बीमारी से ग्रस्त शेर मनन की हुई मौत

इटावा। आखिर इटावा सफरी पार्क में कैंसर से जूझ रहे पार्क के गॉडफादर कहे जाने वाले शेर मनन की मौत हो गई।शेर मनन की मौत से सफारी पार्क के अधिकारी कर्मचारी उदास दिखे। बता दें कि इटावा सफारी पार्क में 9 शावक मनन शेर से ही पैदा हुए हैं।यही वजह है कि मौत का शिकार हुए शेर मनन इटावा सफारी पार्क का गॉडफादर माना जाता था। काफी दिनों से मनन शेर कैंसर से पीड़ित चल रहा था ।

यह भी देखें : गंगा दशहरा पर यमुना में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

स्किन कैंसर की बीमारी से निजात दिलाने के लिए शेर को एंटी पाइरेटिक दवाओं के साथ फ्लूड थैरेपी दी जा रही थी। आईवीआरआई बरेली केंद्र में मनन शेर के कैंसर पीड़ित होने की पिछले दिनों पुष्टि की थी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज  की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और राज्य सरकार से अनुरोध भी किया था, लेकिन उससे पहले मनन की मौत हो गई ।

Exit mobile version