Home » जोशीमठ की तरह औरैया में भी ध्वस्त किए जाएंगे मकान, कई मकानों में अचानक आई दरारें

जोशीमठ की तरह औरैया में भी ध्वस्त किए जाएंगे मकान, कई मकानों में अचानक आई दरारें

by
जोशीमठ की तरह औरैया में भी ध्वस्त किए जाएंगे मकान, कई मकानों में अचानक आई दरारें

 

  • सजग प्रशासन संबंधित मकान मालिकों को नोटिस देगा
  • शहर के मोहल्ला मदार दरवाजा में कई मकानों में अचानक आई दरारें

औरैया । जोशीमठ की तरह यूपी के औरैया में भी कई मकान ध्वस्त किए जाएंगे। औरैया शहर के मोहल्ला मदार दरवाजा में करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों में रहस्यमय तरीके से आई दरारों को लेकर जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित की थी। जिसमें पीडब्ल्यूडी,जल निगम व नगर पालिका की टीमें शामिल थीं। इन विभागों की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है, जिसके बाद नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है। जोशीमठ की तरह इन भवनों मकानों को खाली कराने का नोटिस देकर इन मकानों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। ऐसे में इन मकान मालिकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है।

यह भी देखें : औरैया में भी परेशान ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद किया

जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी द्वारा यह फैसला लिया गया कि इन मकानों को नोटिस दिया जाए और इनको ध्वस्त किया जाए, जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो सके। औरैया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने बताया कि मदार दरवाजे में स्थित करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों में पिछले तीन महीनों से दरार आने लगी थीं। जिसकी जानकारी मिलने पर विभागों ने जांच की तो पता लगा कि वहां पर एक भवन था जो पिछले कई सालों से खाली पड़ा था। जब उसके फर्श को खुलवाया गया तो वह करीब 15 फुट नीचे अपने आप चला गया, और आस पास के भवन उसके सपोर्ट में हैं। वहां भवन करीब 100 साल पुराने बने हुए हैं।

यह भी देखें : औरैया में एक साथ 234 जोड़ों की हुई शादी, आधा दर्जन जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज से की सगाई

वहां के लोगों का कहना है कि वहां पर कुछ लोग पहले उस जगह पर गेंहू दलहन का काम करते थे, उन्हें इक्कठा करते थे। जब नई पीढ़ी आई तो उन्होंने उस काम को बंद करके उस जगह पर ही बिल्डिंग बना दी, जिसकी वजह से वह क्षतिग्रस्त हो गई और उसी बिल्डिंग की चपेट में आस पास और बिल्डिंग आ जाने से उनमें भी दरारें आने लगी हैं।

अब हम लोग धारा 263 के नियमानुसार उनको नोटिस दिया जाएगा और मकान खाली करा कर उन मकानों को धुवस्त किया जाएगा। लेकिन उनको रोकने और ठहराव के लिए हमारे पास कोई व्यवस्था नही है इस बात को लेकर जिलाधिकारी से बात की जाएगी।

यह भी देखें : औरैया में एक साथ 234 जोड़ों की हुई शादी, आधा दर्जन जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज से की सगाई

दैवीय आपदा को बजह बता रहे लोग

इधर मकान ध्वस्त करने और नोटिस मिलने की बात को लेकर यहां के लोगों का कहना है कि मकानों में आ रही दरार की वजह दैवीय आपदा है, भले ही प्रशासन इन मकानों में दरार आने की वजह कुछ भी कह रहा हो। इसके साथ ही मकान को खाली कराने के नोटिस से पहले हम लोगों को मुआवजा दिया जाए, साथ ही हम लोगों को रहने की जगह भी उपलब्ध कराई जाए कुछ लोगों ने तो सालों पहले ही नए मकान का निर्माण किया है। इस मामले में आने वाले समय मे अब एक बार फिर से प्रशासन के लिए चुनौती होगी तो वही मदार दरवाजा में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News