बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से आज 26 लोगों की मौत हो गयी है । राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यहा जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में आज बिजली गिरने से 8 जिलों में 26 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है ।
यह भी देखें…फेक न्यूज़ के खिलाफ सरकार का रुख सख्त, 1645 फेक न्यूज़ के खिलाफ कार्रवाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के लिये गहरा शोक व्यक्ति कर परिजनों को हर सम्भव सहायता देने की बात कही है । उधर यूपी के बलिया जिले में तीन लोग आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए तथा खेतों में काम कर रहे 12 किसान घायल हो गए ।
यह भी देखें… औरैया में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी करने वाले छह शिक्षकों पर मुकदमा,वेतन की होगी रिकवरी
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है । इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है । वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हुई है ।
यह भी देखें…लखनऊ को अपना नया बेस बना सकती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा, राजनीतिक गलियारों में हलचल
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा में तीन, पूसा के मोरसंड में एक, भुईधारा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।