Home » मतदाता जागरूकता और ईवीएम व वीवीपैट से मतदान के प्रति लोगों को एलईडी वैन ने विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान के प्रति किया जागरूक

मतदाता जागरूकता और ईवीएम व वीवीपैट से मतदान के प्रति लोगों को एलईडी वैन ने विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान के प्रति किया जागरूक

by
मतदाता जागरूकता और ईवीएम व वीवीपैट से मतदान के प्रति लोगों को एलईडी वैन ने विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान के प्रति किया जागरूक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित एनटीपीसी में मतदाता जागरूकता रैली को दिबियापुर चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

औरैया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार जनपद में मतदाता जागरूकता और ईवीएम व वीवी पैट से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एलईडी वैन अजीतमल तहसील के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान के प्रति आमजन को जागरूक किया। इस दौरान एलईडी वैन पर मौजूद कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि निर्वाचन में प्रत्येक बूथ पर ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को ईवीएम व वीवीपैट से मतदान का प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस दौरान कर्मचारियों ने मशीन से वोट करने के लिए आमजन को वोटिंग भी कराकर उनके द्वारा अंकित वोटों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उधर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एनटीपीसी में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर दिबियापुर चेयरमेन राघव मिश्रा ने रवाना किया एवं जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अहलावत, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश सिंह, केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता द्विवेदी, बीएलओ हरिओम बाजपेई, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर इफ्तिखार हसन, एनटीपीसी के अधिकारी गण, जॉइंट्स सहेली की पदाधिकारी, सम्मानित अतिथि गण समेत विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News