आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिर कर वकील की मौत से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को पुलिस प्रशासन के पुतले की अर्थी निकाली। सिकंदरा में यूपीएसआईडीसी मार्ग के निकट स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट में शुक्रवार रात को पुलिस दबिश के दौरान आठवीं मंजिल के गिरकर अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर अधिवक्ता संगठनों में आक्रोश है। शनिवार सुबह वकीलों ने पुलिस प्रशासन के पुतले की अर्थी निकाली। अर्थी को दहन करने के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला हुआ है।
यह भी देखें : पच्चीस हजार के इनामी से पुलिस की हुई मुठभेड़ अभियुक्त के पैर में लगी गोली
अधिवक्ता सुनील शर्मा पत्नी के साथ मंगलम आधार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 801 में करीब एक महीने से रह रहे थे। विगत रात्रि को लगभग 11 बजे एक गाड़ी से 7-8 पुलिसकर्मी अपार्टमेंट पर पहुंचे। तीन दरोगा के साथ एक महिला पुलिसकर्मी के अलावा सादा कपड़ों में एक व्यक्ति और था। पुलिसकर्मियों को फ्लैट नंबर 801 में जाना था। वह अपार्टमेंट की सीढ़ियों की तरफ चले गए। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही किसी के गिरने की आवाज आई। इस पर अपार्टमेंट के भूतल पर टहल रहे लोगों ने गेट पर मौजूद गार्डों को बताया। गार्ड दौड़कर पहुंचे तो फ्लैट नंबर 802 की तरफ भूतल पर सुनील शर्मा गिरे हुए थे। तभी पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर जाने लगे। मगर, लोगों ने रोक लिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान अधिवक्ता को गाड़ी में रखा और हॉस्पिटल ले गए। हास्पिटल में चिकित्सक ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का किया औचक निरीक्षण
एसएन मेडिकल कालेज पर अधिवक्ता की पत्नी सुनीता शर्मा भी पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया। उनका कहना था कि वह दवा खाकर सो रही थीं। तभी तेज आवाज आई। वह नींद से जाग गई। पता चला कि पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए थे। वह तलाशी लेने लगे। तब पति वहां पर नहीं थे। इसके बाद पुलिस चली गई। कुछ देर बाद गार्ड ने पति के गिरने की सूचना दी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस दबिश देने गई थी। तभी अधिवक्ता की गिरने से मौत हुई। माना जा रहा है। वह छिपने के लिए फ्लैट संख्या 802 में गए होंगे। फ्लैट खाली पड़ा है। निर्माण चल रहा है। इस दौरान गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अपार्टमेंट सहित अन्य लोगों के बयान लिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।