Home » कुशीनगर : स्कूल किचन से मिली भारी मात्रा में शराब, प्रधानाचार्य निलंबित

कुशीनगर : स्कूल किचन से मिली भारी मात्रा में शराब, प्रधानाचार्य निलंबित

by
कुशीनगर : स्कूल किचन से मिली भारी मात्रा में शराब, प्रधानाचार्य निलंबित

कुशीनगर : स्कूल किचन से मिली भारी मात्रा में शराब, प्रधानाचार्य निलंबित

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में भारी मात्रा में शराब मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि स्कूल को शराब का गोदाम बनाने की इस घटना पर संज्ञान लेते हुए बीएसए ने स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हैरत की बात यह है कि स्कूल के प्रधानाचार्य को पता ही नहीं कि विद्यालय की रसोई को शराब का गोदाम बना दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सरकारी स्कूल की रसोई से 52 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुयी है।

यह भी देखें : पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

इसे शराब कारोबारियों का दुस्साहस माना जा रहा है कि शराब रखने के लिए स्कूल की किचन का इस्तेमाल किया गया। जिले के सिरोही विकासखंड के मोहन बसडीला गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को दोपहर में बच्चाें ने स्कूल किचन का ताला लगा देखा। किचन की खिड़की से बच्चों ने देखा कि उसके अंदर कार्टून में कुछ रखा हुआ है। बच्चों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। इस पर प्रधान के पुत्र ने बहादुरपुर पुलिस चौकी को इस बारे में सूचित कर दिया। थाना तमकुहीराज उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक बादशाह सिंह अपने दल बल के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से आवश्यक जानकारियां इकट्ठा कीं, तो उन्होंने बताया कि शराब जिस कमरे में मिली है, उसके ताले की चाबी प्रधान के पास है।

यह भी देखें : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए दीवाली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर निर्देश

इस कमरे में प्रधान स्कूल की चारदीवारी बनवाने के लिये निर्माण सामग्री सामान रखते हैं। पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो रसोईघर से भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी। पुलिस ने जब शराब के कार्टून निकालना शुरू किया तो एक के बाद एक कुल 52 कार्टून शराब कमरे में मिली। इसे तमकुहीराज पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। इस बारे में तमकुहीराज के आबकारी निरीक्षक अमरनाथ कश्यप ने बताया कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब के बारकोड की जांच की गयी है। इसमें पता चला है कि यह शराब राहुलगंज में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की है। मामले को काफी गंभीर बताते हुए आबाकारी विभाग ने भी इसकी जांच शुरु कर दी है। इधर बीएसए ने इस घटना पर संज्ञान लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News