मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सरसाइज वीडियो शेयर किया है। कृति सैनन बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ काफी फिट भी हैं और अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए वह अक्सर जिम जाती हैं।कृति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। कृति सैनन ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में वह बैक को स्ट्रेच करती नजर आ रही हैं। कृति सैनन की आने वाली फिल्मों में ‘आदिपुरुष’, ‘गणपत’, ‘शहजादा’ और ‘भेड़िया’ शामिल है।