Tejas khabar

दबंग 4 को निर्देशित करेंगे तिग्मांशु धूलिया!

दबंग 4 को निर्देशित करेंगे तिग्मांशु धूलिया!

दबंग 4 को निर्देशित करेंगे तिग्मांशु धूलिया!

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया दबंग 4 को निर्देशित कर सकते हैं।सलमान खान अपनी फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी दबंग की चौथी किश्त दबंग 4 लाने वाले हैं। चर्चा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट तिग्मांशु लिख रहे हैं और वही इसका निर्देशन भी करेंगे।सलमान खान ने अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि हमने दबंग 4 पर काम करना शुरू कर दिया है।

यह भी देखें: ऋतिक रौशन ने रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की तारीफ की

यह भी देखें: बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सामंथा रुथ प्रभु !

2022 के दिसंबर में हम इसकी शूटिंग शूरू करेंगे। सलमान खान ने ही तिग्मांशु को इस प्रोजेक्ट में लाने की पहल की थी। उनके हिसाब से तिग्मांशु इस फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए सबसे आइडल पर्सन हैं, जो चुलबुल पांडे की कहानी में थ्रिल और एडवेंचर ला सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान तिग्मांशु के काम से बहुत खुश हैं।

यह भी देखें: सलमान और शाहरुख को लेकर फिल्म बनायेंगे आदित्य चोपड़ा

Exit mobile version