Site icon Tejas khabar

कोविड संक्रमित मामले 37 हजार से ज्यादा

कोविड संक्रमित मामले 37 हजार से ज्यादा

कोविड संक्रमित मामले 37 हजार से ज्यादा

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के साढ़े पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 37 हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5676 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं।

यह भी देखें : न्यू लुक में नजर आए पीएम मोदी जंगल सफारी के लिए पहुंचे टाइगर रिजर्व

इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 37093 हो गयी है और संक्रमण दर 2.88 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3761 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। इसी अवधि में 196796 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 358 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

Exit mobile version