प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल के जस्ट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी के लिए न्यू लुक में पहुंचे। ब्लैकहेड खाकी पेंट प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है।
प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचे हैं। टाइगर रिजर्व में उन्होंने सफारी यात्रा का जमकर आनंद उठाया। सोशल मीडिया पर जारी फोटो में पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए नजर आ रहे हैं।
PM @narendramodi is on the way to the Bandipur and Mudumalai Tiger Reserves. pic.twitter.com/tpPYgnoahl
— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2023