IPL 2020: आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया। इस सीज़न में कोलकाता की यह तीसरी जीत है। वहीं एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की यह चौथी हार है। हालांकि इससे पहले खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को बहुत बुरी तरह हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया था। उस मैच के हीरो रहे शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस 20 मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। हालांकि सेन वाटसन ने इस मैच में हाफ सेंचुरी मार कर अपना योगदान दे दिया था। लेकिन उसके बाद किसी भी बल्लेबाज का बदला ना चल सका जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले को 10 रनों से हार गई।
चेन्नई के खिलाफ मिली जीत से कोलकाता को प्वाइंट टेबल में भारी फायदा हुआ। ताजा अंक तालिका में केकेआर छह अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही उसका नेट रन रेट भी प्लस में हो गया है। लो स्कोरिंग मुकाबला हमेशा शानदार रहता है। इस सीज़न में कोलकाता ने अब तक पांच मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं. छह अंको के साथ उसका नेट रन रेट +0.002 का है। वहीं चेन्नई की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही उसका नेट रन रेट भी निगेटिव में है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाज के चार ओवर अंतिम तक रोक कर रखा। जिसका फायदा केकेआर को हुआ। कोलकाता ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाए। उसने आखिरी 5 ओवरों में 6 विकेट गंवाए और सिर्फ 39 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद केकेआर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।