Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कंचौसी की सेंट्रल बैंक शाखा में लगी आग, कंप्यूटर, फ़ाइल, कागज हुए आग के हवाले

कंचौसी की सेंट्रल बैंक शाखा में लगी आग, कंप्यूटर, फ़ाइल, कागज हुए आग के हवाले

by

बन्द बैंक में लगी आग, आग बुझाने वाले उपकरणों ने दिया धोखा
कस्बेबासियों की मदत से आग पर पाया गया काबू

औरैया: जनपद के कंचौसी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में अचानक आग लग गयी, आग लगने से बैंक की कई महत्वपूर्ण फ़ाइल औऱ कागज, कई कंप्यूटर भी जल गए ।यह आग उस समय लगीं जब बैंक बन्द थी, आग लगने के बारे में अभी तक पता नहीं लग सका है । बैंक परिसर के पास के लोगों ने आग लगने की सूचना बैंक मैनजर और पुलिस को दी । बैंक को अस्थायी कर्मचारी ने खोलकर बैंक में लगे उपकरणों से आग पर कावू पाने का प्रयास किया लेकिन उपकरणों ने काम ही नहीं किया।

बाद में आग को कस्बे में अन्य जगह लगे हुए आग बुझाने वाले उपकरणों की मदत से और स्थानीय लोगो की मदत से आग पर काबू पाया गया ,लेकिन तब तक आग ने काफी नुकसान कर दिया । शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना के काफी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची । फिलहाल मौके पर कई बैंक के कर्मचारी और थाना दिबियापुर एसओ सहित कई पुलिस कर्मचारी मौजूद है। फिलहाल बैंक में कोई कार्य नहीं हो रहा है जिससे खाता धारकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है

You may also like

Leave a Comment