Home » सहार में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

सहार में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

by
सहार में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

सहार में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

  • सुरक्षित प्रसव के बाद अस्पताल में कराया भर्ती, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

औरैया। सहार में सोमवार को एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में बच्ची को दिया है। ईएमटी और चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस को रोकर सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा व बच्चा को सीएचसी सहार में भर्ती कराया जहां पर दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार में तैनात 108 एम्बलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4788 सूचना मिलने पर सोमवार को सोनी देवी (24) पत्नी कौशल को लेने उसके गांव परसू गई थी।जहां से सोनी देवी को लेकर पुर्वा तरा सहार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आ रही थी।

यह भी देखें: वेतन मांगने शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे जिलाधिकारी के पास,सौंपा ज्ञापन

रास्ते में सहायल -सौथरा मार्ग पर असु चौराहे के पास समय करीब 10:57 पर सोनी देवी तेज दर्द से कराहने लगी। तभी ईएमटी रवि कुमार के कहने पर एम्बुलेंस चालक हिमांशु ने सड़क किनारे एम्बुलेंस को रोक दिया। जिसके बाद ईएमटी ने आशा के सहयोग से सोनी का प्रसव कराया और सोनी ने एक पुत्री को जन्म दिया।सोनी और उसकी नवजात बच्ची को सहार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ स्टाफ नर्स विनीता मौजूद थी। स्टाफ नर्स ने महिला व उसकी बच्ची की साफ-सफाई करके बेड पर लिटाया। डाक्टर ने बताया कि महिला एवं उसकी बच्ची दोनों ने स्वस्थ्य हैं।

यह भी देखें: ट्रैन से गिरे बच्चे को गम्भीर हालत में किया गया रिफर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News