Home » दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

by
दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई, नगर का माहौल हुआ श्याममय, भव्य भंडारे का भी हुआ आयोजन

औरैया। मेरा सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को दिबियापुर,औरैया में खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर निशान यात्रा निकाली गई जिसमें श्याम भक्त हाथों में श्याम की ध्वजाएं और काफी संख्या में महिलाएं केसरिया परिधान में श्याम भजन गाते चल रही थी। निशान यात्रा में भक्तों के खाटू श्याम नरेश के जयकारे से नगर का माहौल श्याममय रहा। शोभायात्रा दिबियापुर नगर के विवेकानंद महाविधालय से शुरू हुई और हुई और नहर बाजार होते हुए फफूंद चौराहे पर पहुंची जहां कुमार बिल्डिंग मैटेरियल पर अशोक कुमार उर्फ बबलू भैया ने आरती की और यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद थाने रोड पेट्रोल पम्प होते हुए यात्रा औरैया रोड पर शांति होटल पर पहुंची।

यह भी देखें : गोर्वधन पूजा सहित बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन सुन भावविभोर हुये श्रोता

शोभायात्रा का दिबियापुर नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया। छतों से लोगों ने फूल बरसाकर कर बाबा के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं वृंदावन से आए कलाकार कलाकार देवी-देवताओं के रुप में सजकर डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर पूरे रास्ते नाचते हुए चलते रहे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस के व्यापक इंतजाम रहे। जगह-जगह सड़क किनारे खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने बाबा की पूजा अर्चना कर मनौती मानी उधर बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव पर औरैया नगर भ्रमण पर निकली श्याम बाबा की पावन यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, विनय सक्सेना एडo , शिवकुमार श्रीवास्तव ,राहुल गुप्ता एवं सम्मानित श्याम प्रेमी माताएं बहनें यात्रा में शामिल रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News