नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने झारखंड के जामताड़ा में आज देर रात हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। खड़गे ने कहा, “झारखंड के जामताड़ा में हुई रेल दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान जाने का समाचार अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के अति-श्रीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।”
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर का किया भूमि पूजन
उन्होंने कहा, “रेलवे और शासन- प्रशासन को त्वरित राहत-बचाव का काम शुरू करना चाहिए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हर संभव पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। रेल मंत्रालय को इस दर्दनाक हादसे की ज़िम्मेदारी लेते हुए इसकी निष्पक्ष जाँच करानी चाहिए ताकि जिससे सुरक्षा में चूक हुई है, उसकी जवाबदेही तय हो।”