Tejas khabar

जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर का किया भूमि पूजन

जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर का किया भूमि पूजन

375.50 लाख की लागत से परिसर में कराया जाएगा निर्माण कार्य, किया गया शिलान्यास

औरैया। 375.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर के नवनिर्माण के लिए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ककोर मुख्यालय स्थित महिला थाना के समीप भूमि पूजन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से पूर्व सैनिकों के परिवारों को अपने कार्यों के लिए एक स्थान पर जानकारी प्राप्त करने के लिए सुविधा होगी और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

यह भी देखें : पाता में 35 करोड़ से बने रेलवे फ्लाईओवर का लोकार्पण, सुगम हुई राह

उन्होंने कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए इसके लिए कार्य की लगातार समीक्षा की जाए जिससे कार्य की गुणवत्ता और प्रगति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि समय से निर्माण पूर्ण होने पर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित होगी और जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सुधीर सिंह राठौर (सेवानिवृत्ति) सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version