तेजस ख़बर

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने को खडगे अधिकृत

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने को खडगे अधिकृत

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने को खडगे अधिकृत

नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति इस मामले को लेकर गठित पार्टी की समिति द्वारा तैयार घोषणा पत्र को मंजूरी दे दी है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को इसे जल्द जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है। कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कार्य समिति ने करीब साढे तीन घंटे तक इस विषय पर गहन विचार विमर्श किया और सबकी राय सुमारी के बाद श्री खडगे को इसे जल्द से जल्द जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि श्री खडगे की अध्यक्षता में हुई कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य नेता मौजूद थे।

यह भी देखें : पश्चिम बंगाल में दो दिन में बदले दो डीजीपी, संजय मुखर्जी नये डीजीपी नियुक्त

उन्होंने बताया,”कार्य समिति ने घोषणापत्र को अंतिम मंजूरी देने के लिए खडगे को अधिकृत किया है। इसकी रिलीज की तारीख पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।” कांग्रेस नेता ने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लिए गए निर्णय को आगे बढ़़ाते हुए हमने पांच गारंटियों की जो घोषणा की है सीडब्ल्यूसी ने इन सभी गारंटियों के संदेश को जमीनी स्तर तक प्रसारित करने की योजना तैयार की है।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा,”कार्य समिति की जो बैठक हुई वह सिर्फ घोषणा पत्र के लिए नहीं बल्कि हमारे ‘न्याय पत्र’ के लिए है। भाजपा के पिछले 10 साल के अन्याय काल से देश को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है।” उन्होंने कहा कि खडगे और राहुल गांधी ने बीते दिनों में पांच न्याय को लेकर 25 गारंटियों की घोषणा की है। बैठक में इन गारंटियों के साथ-साथ आर्थिक नीति, विदेश नीति, संविधान संरक्षण, पर्यावरण और देशहित से जुड़े कई अन्य न्याय के एजेंडे पर भी बातचीत हुई है।”

Exit mobile version