Site icon Tejas khabar

पश्चिम बंगाल में दो दिन में बदले दो डीजीपी, संजय मुखर्जी नये डीजीपी नियुक्त

पश्चिम बंगाल में दो दिन में बदले दो डीजीपी, संजय मुखर्जी नये डीजीपी नियुक्त

कोलकाता। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय मुखर्जी को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त कर दिया। इससे पहले, सोमवार को डीजीपी राजीव कुमार को पद से हटाकर उनकी जगह श्री विवेक सहाय को नया डीजीपी नियुक्त किया गया था लेकिन उन्हें भी 24 घंटे के भीतर पद से हटा दिया गया है। आयोग ने एक अधिसूचना में कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक एवं महानिदेशक पद के लिए श्री संजय मुखर्जी (आईपीएस 1989 बैच) के नाम को मंजूरी दे दी है।

यह भी देखें : सीतापुर में पत्नी की हत्या कर लगायी फांसी

आयोग ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा भेजे गए तीन अधिकारियों के पैनल में से श्री संजय मुखर्जी के नाम को मंजूरी दे दी। श्री सहाय का नाम भी इसी पैनल में से चुना गया था। अनुमान लगाया जा रहा है श्री सहाय लोकसभा चुनाव के बीच में ही मई, 2024 के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, संभवत: इसी वजह से उनकी जगह श्री मुखर्जी को नियुक्त किया गया है। राज्य में सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जो 19 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।

Exit mobile version